शामली। विदेश जाने के लिए मायके से दहेज में दस लाख रुपये नहीं लाने पर पति ने विवाहिता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
सहारनपुर जनपद के सरसावा निवासी सुखपाल सिंह ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रिया सैनी की शादी वर्ष 2021 में शामली जनपद के गांव झाड़खेड़ी निवासी युवक के साथ की थी।
आरोप है कि बीती रात विवाहिता के पति ने विदेश जाने के लिए मायके से दस लाख रुपये नहीं लाने पर उसके साथ में मारपीट कर दी, जिसमें वह घायल हो गई। घटना की जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल का सीएचसी में मेडिकल कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।