सहारनपुर में BSP सांसद हाजी फजलुर्रहमान के यहां आयकर विभाग के छापामारी की कार्रवाई लगातार 84 घंटे तक चली। आयकर टीम चार दिन बाद अपनी कार्रवाई पूरी कर शुक्रवार देर रात लौट गई।
बताया गया कि टीम ने सांसद के मीट के कारोबार से संबंधित दस्तावेज और जेवरात समेत कीमती सामानों का मूल्यांकन किया। टीम अपने साथ जरूरी दस्तावेज जुटा कर ले गई है।
देहरादून, दिल्ली, गाजियाबाद के आई आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार सुबह 11 बजे सहारनपुर पहुंच कर बसपा सांसद फजलुर्रहमान के तीन घरों, दफ्तर और हरौड़ा में स्थित मीट फैक्टरी पर छापामारी की कार्रवाई शुरू की थी। सुरक्षा के लिए टीम अपने साथ देहरादून से आईटीबीपी के जवानों को लेकर आई थी। छापामारी की यह कार्रवाई लगातार चार दिनों तक चली।
बसपा सांसद के लिंक रोड स्थित दोनों घरों, दफ्तर और ढोलीखाल स्थित पुराने आवास और हरोड़ा स्थित मीट फैक्टरी पर टीमें लगातार 84 घंटे तक सर्वे और जांच पड़ताल में जुटी रहीं।
वहीं शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे पांचों स्थानों से टीमें अपनी कार्रवाई कर लौट गईं। इन चार दिनों तक आयकर विभाग की टीम घरों, दफ्तर और फैक्टरी में मौजूद रही। सांसद समेत उनके परिजनों, कर्मचारियों और फैक्टरी के अधिकारियों से लेकर स्टॉफ तक को बाहर नहीं जाने दिया गया। आयकर टीम ने सांसद की पंजाब के डेराबसी स्थित मीट फैक्टरी में भी जांच पड़ताल की है।
बताया गया कि चार दिनों तक टीम ने सांसद के मीट कारोबार के संबंध में तमाम दस्तावेज जुटाए, साथ ही फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि भी टीम अपने साथ ले गई है।
उधर, टीम के लौटने के बाद भी सांसद के मकान और दफ्तर पर सन्नाटा पसरा है। शनिवार को भी सांसद और उनके परिजन घरों से बाहर नहीं आए, जबकि हरोड़ा स्थित मीट फैक्टरी में शनिवार को कार्य शुरू हो गया।