शामली: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में मेरठ-करनाल मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायल मजदूर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

आपको बता दे पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग स्तिथि गाँव ताजपुर सिम्भालका के समीप का है। जहा देर रात तेज रफ्तार से गुजर रहे किसी वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे मजदूर को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

जहां सडक से गुजर रहे राहगीरों ने सडक किनारे लहुलूहान हालत मे पडे मजदूर को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने घायल मजदूर को गम्भीर हालत मे हायर सेंटर मेरठ के लिए रैफर कर दिया। वही बताया जा रहा है कि घायल मजदूर बिहार राज्य का रहने वाला है और शामली मे इन्द्र प्रस्थ गैस कम्पनी के लिए शहर मे पाइपलाइन बिछाने का कार्य करता है।