मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड के योगेंद्रपुरी में इरशाद कुरैशी के आवास पर आयकर टीम की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। टीम इरशाद के खातों में हुए ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड के साथ यह पैसा कहां गया इसका रिकार्ड एकत्र कर रही है।
पंजाब की एक मीट फैक्ट्री में आयकर के छापे के बाद टीम को योगेंद्रपुरी निवासी इरशाद कुरैशी के खाते में बड़ी ट्रांजेक्शन मिली थी। चमड़ा व्यापारी ने इस पैसे का कोई हिसाब आयकर में नहीं दिया। सूत्रों से जानकारी मिली है कि खाते में जो पैसा आया वह करोड़ों में है। परिवार के लोगों से खाते का रिकार्ड मांगा जा रहा है। टीम को जांच में कुछ बड़ी सफलता मिली है। हालांकि इरशाद के परिजन टीम का सहयोग नहीं कर रहे हैं। टीम को जांच करते पूरे तीन दिन हो गए हैं।