मुज़फ्फरनगर : डीएम से शराब ठेके पर प्रति बोतल या केन दस रुपये अधिक लेने की शिकायत की गई थी। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट से जांच कराई तो मामला सहीं पाया गया। सेल्समैन को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
भोपा रोड मॉडल शॉप पर बीयर पर दस रुपये ओवररेट लेने का मामला पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने खुद जाकर बीयर खरीदी। सेल्समैन ने पांच बीयर की केन पर 50 रुपये ज्यादा वसूल लिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने सीओ नई मंडी व आबकारी निरीक्षक को बुलाकर कार्रवाई की। सेल्समैन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नई मडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार रात डीएम उमेश मिश्रा से भोपा रोड मॉडल शॉप पर शराब पर दस रुपये ज्यादा लेने की शिकायत की गई। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को कार्रवाई के आदेश दिए थे।
सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी को दूर खड़ी कर खुद बीयर की केन खरीदने के लिए मॉडल शॉप पर पहुंच गए। उन्होंने पांच-पांच सौ रुपये के दो नोट सेल्समैन को दिए और पांच केन बीयर देने को कहा। सेल्समेन ने डेढ़ सौ रुपये वापस करने के साथ ही पांच केन बीयर दे दी। सेल्समेन ने साढ़े आठ सौ रुपये वसूल लिए जबकि बीयर की उक्त केन 160 के हिसाब से 800 रुपये की थी। दस रुपये ओवर रेटिंग के हिसाब से पचास रुपये सेल्समेन ने ज्यादा वसूल किए थे।
इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने सीओ नई मंडी रुपाली राव व आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार को बुलाकर दुकान को बंद करा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार ने जनपद अलीगढ़ के गांव आजादपुर निवासी सेल्समैन दुर्गेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।