सहारनपुर। कांवड़ यात्रा आगामी चार जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। इसके चलते उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को भी राजस्व के रूप में अधिक आय की उम्मीद रहती है। ऐसे में परिवहन निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर बस संचालन के लिए अपनी कार्य योजना बना ली है। इस बार परिवहन निगम परिक्षेत्र के विभिन्न स्थानों से हरिद्वार के लिए 455 बसें संचालित होंगी।

परिवहन निगम के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज बशीर ने बताया कि रीजन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, खतौली, छुटमलपुर, शामली और गंगोह डिपो हैं, जिनमें से करीब 599 बसों का संचालन अलग-अलग जिलों के लिए होता है। चार जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही परिवहन निगम इसी दिन से बसों को हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, खतौली, अंबाला, जगाधरी आदि विभिन्न स्थानों से कांवड़ियों को हरिद्वार व ऋषिकेश ले जाने के लिए 455 बसें चलेंगी। इनमें सहारनपुर डिपो की 161, मुजफ्फरनगर की 137, छुटमलपुर की 74 और खतौली डिपो की 83 बसें शामिल हैं। शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए चलने वाली बसों के चालक और परिचालकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

कांवड़ मेला अवधि में खतौली बस अड्डा बंद रहेगा, यहां की बसें भूड़ तिराहे से संचालित होंगी। सहारनपुर में रेलवे रोड, कांशीराम कालोनी अस्थायी बस अड्डे से तय मर्गों के लिए बसों का संचालन कराया जाएगा। बसों में मार्ग पर जाने से पूर्व सभी चालकों को एल्कोहल टेस्ट कराया जाएगा। निगेटिव परिणाम आने के बाद ही उन्हें मार्ग पर भेजेंगे। बसों का ऑन रोड करने के लिए सभी आवश्यक पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। क्षेत्रीय कार्यशाला स्टोर 24 घंटे कार्यरत रहेगा।