
मुजफ्फरनगर। बालियान खाप ब्राह्मण समाज की चौधराहट को लेकर विवाद जारी है। अंबाला से चौधरी घनश्याम दास शर्मा सिसौली पहुंचे। समाज की पंचायत ने वीरेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से कार्यवाहक चौधरी और सुशील शर्मा को उनका सलाहकार बनाया है। स्थानीय समस्याओं के निदान के लिए यह नियुक्ति की गई है।
कस्बे की पट्टी लेपरान में पंचायत आयोजित की गई। अंबाला से पहुंचे खाप चौधरी घनश्याम दास शर्मा ने कहा कि समाज को शिक्षित और एकजुट होने की जरूरत है। मामूली बातों को कोई भी व्यक्ति तूल देने का काम न करें। युवा पीढ़ी उच्च शिक्षा हासिल कर समाज के उत्थान में सहयोग करें।
पंचायत में भौरा कलां, मुंडभर और भौरा खुर्द समेत अन्य गांव के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से वीरेंद्र शर्मा को कार्यवाहक चौधरी और सुशील शर्मा को सलाहकार घोषित किया गया। थांबेदार रामपाल शर्मा, पवन शर्मा, हरपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, अंकित शर्मा, बृजभूषण शर्मा और वजीर सोनू शर्मा उपस्थित रहे।
बालियान खाप ब्राह्मण समाज के चौधरी सिसौली निवासी घनश्याम शर्मा काफी समय से अंबाला शहर में रह रहे हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर कस्बे के रामनाथ शर्मा को कार्यवाहक चौधरी नियुक्त किया था। पिछले दिनों चौधरी रामनाथ शर्मा का निधन हो गया। इसके पश्चात ब्राह्मण समाज के दूसरे पक्ष ने रामकुमार शर्मा के आवास पर पंचायत कर उन्हें पगड़ी पहनाकर चौधरी घोषित कर दिया था। दूसरे पक्ष का कहना था कि घनश्याम दास शर्मा अंबाला में रहते हैं और समाज के बीच सक्रिय नहीं है।
गांव भौराकलां में ब्राह्मण समाज के चौधरी घनश्याम शर्मा का थांबेदार हरपाल शर्मा के आवास पर स्वागत किया गया। खाप चौधरी ने कहा ब्राह्मण समाज का समाज हित में बड़ा योगदान है। समाज के लोगों को नशाखोरी, दहेज प्रथा, जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए। इस मौके पर अनुज शर्मा, हरपाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रामपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, गौरव शर्मा और विशाल शर्मा मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
