
मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में एक मजदूर को अपनी मजदूरी के रुपये मांगना महंगा पड़ गया। मजदूरी मांगने पर युवक को कैंची से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक को आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत के कारण मेरठ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
बुढ़ाना कोतवाली के गांव मंडवाड़ा में राज मिस्त्री शोएब के पास सलमान (30) पुत्र सईद मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार देर रात सलमान अपने राजमिस्त्री के साथ अपने भाई की नाई की दुकान पर बैठा था। यहां बातचीत के दौरान सलमान ने शोएब से अपनी मजदूरी के रुपयों की मांग की। मजदूरी के रुपयों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बातचीत गाली गलौज से मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीच शोएब ने दुकान से कैंची उठाकर सलमान पर हमला बोल दिया। गुस्साए राजमिस्त्री ने मजदूर पर कैंची से अनगिनत वार किए जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं लोगों ने शोएब को पकड़ना चाहा लेकिन वह हमला कर फरार हो गया। आनन फानन में मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन घायल सलमान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता सईद ने बुढ़ाना कोतवाली में आरोपी राज मिस्त्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।
धमाकेदार ख़बरें
