
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में खतौली थाना क्षेत्र के गांव पीपलहेड़ा में आज सुबह एक युवक और युवती के गोली लगे गंभीर अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी चचेरी बहन व उसके प्रेमी को गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें गंभीर अवस्था में मोदीपुरम के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक व युवती अलग अलग जातियों के होने के कारण गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के गांव पीपलहेड़ा में प्रजापति के युवक का दलित समाज युवती के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। बताया जा रहा है कि पीपलहेड़ा निवासी अंजलि पुत्री सुभाष का प्रेम प्रसंग गांव के ही युवक संगम पुत्र नरेंद्र के साथ चल रहा था। इससे युवती का चचेरा भाई राहुल नाराज था। मामले को लेकर गांव में बदनामी के कारण कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन दोनों चोरी छिपे मिल रहे थे। बताया गया है कि आज सुबह दोनों खेत पर थे। वहां उसके चचेरे भाई ने उन्हें देखा तो आग बबूला हो गया। इसी बात को लेकर राहुल की अंजलि से कहासुनी हुई और राहुल ने तमंचे से उसे व संगम को गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें मरा समझकर राहुल भाग गया। इसके बाद जब परिवार वालों को मामले की सूचना मिली तो परिजन उन्हें घायल अवस्था में मोदीपुरम के ग्लोबल अस्पताल में ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है । मामले की सूचना से गांव में पहुंची तो वहां अफरातफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोली मारने के आरोपी युवक राहुल को भी एक घर से दबोच लिया, जहां वह घटना को अंजाम देने के बाद छुपा हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दोनों अगल जातियों के होने के कारण घटना को लेकर गांव में जातीय तनाव की स्थिति बनी हुई है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
धमाकेदार ख़बरें
