
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात हो गई। मीरापुर में एक व्यापारी की पत्नी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीरापुर कस्बे के मेन बाजार में किराना व्यापारी सुनील डागा की पत्नी नीरा (45) ने पारिवारिक विवाद के चलते गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं पत्नी की लाश देखकर बीमार चल रहे पति किराना व्यापारी सुनील की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया गया है कि पति का शव घर के अंदर कमरे में मिला जबकि पत्नी का शव बाहर पडा मिला। उनकी गोलीमारकर हत्या की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर कस्बे के बड़ा बाजार निवासी सुनील डागा बाजार में ही किराना की दुकान करते हैं। इसी दुकान के ऊपर उनका मकान है। आज सुबह जब वे नीचे नहीं आए तो ऊपर जाकर देखा गया तो पता चला कि उनकी पत्नी नीरू डागा का शव कमरे के बाहर पडा था। उन्हें गोली लगी थी और इसी से उनकी मौत हुई थी। शव के पास ही एक तमंचा भी पडा हुआ था। इसके बाद अंदर कमरे में जाकर देखा गया तो वहां सुनील डागा का शव पडा था। हालांकि सुनील की मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला है। बताया गया है कि सुनील डागा कुछ समय से अस्वस्थ थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी स्वाभाविक मौत भी हो सकती है। संभवतः इसी के चलते डिप्रेशन में उन्होंनें आत्महत्या की। उनकी उम्र चालीस बयालीस वर्ष के करीब बताई गई है। लेकिन बडा सवाल यह है कि उनके पास तमंचा कहां से आया। यह भी बताया जा रहा है कि परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा चला आ रहा था। हालांकि पुलिस अभी हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी है। शव मिलने के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है। घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी, है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
