
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। अटाली गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव नगवा निवासी रवि की पत्नि सपना (26) रविवार को नवरात्र की पूजा करने के बाद घर के कार्य में व्यस्त थी। इसी दौरान अचानक उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों का कहना है कि अचानक उसे दिल का दौरा पड़ गया, वह बेहोश हो गई। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गांव निवादा निवासी पिता राकेश अन्य परिजनों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। पिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी तीन साल पहले की थी। उसकी बेटी का ससुराल वाले शोषण कर रहे थे।
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ विनय गौतम ने बताया कि महिला के मायके वालों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
