शाहपुर। उत्तर प्रदेश के शाहपुर थानाक्षेत्र में रविवार को बरात जाने के दौरान हो रही आतिशबाजी से पटाखों के बोरे में आग लगने से जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिसमें आतिशबाजी देख रहे छह बालक गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गईं। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी आदिल पुत्र आकिल की बारात जाने के दौरान हो रही आतिशबाजी के कारण पास ही रखे पटाखों के कट्टे में आग लगने से जबरदस्त विस्फोट हुआ।
विस्फोट इतना बड़ा हुआ कि आतिशबाजी देख रहे बच्चे उम्मीद पुत्र शहजाद 8 वर्ष, सावन पुत्र नाहर सिंह 7 वर्ष, अंकित पुत्र माया सिंह, रिहान पुत्र साबिर, आमिर पुत्र शमीम 10 वर्ष के अलावा पटाखे छुड़ाने वाला तीरगर गांव पलड़ा निवासी नईम पुत्र शमीम घायल हो गए ।
घायल बच्चो में से चार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक बच्चे को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया । वहां खड़ी एक बुलेरो कार क्षतिग्रस्त हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर अभी-अभीः मुजफ्फरनगर में बारात में आतिशबाजी के दौरान जबरदस्त विस्फोट, मची हाहाकार