
मुजफ्फरनगर। जनपद में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर मालवीय चौक पर आज समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों व ब्राह्मण समाज ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल समेत तमाम लोगों ने महामना के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। युग पुरुष तथा काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर आज सुबह मालवीय चैक पर हवन पूजन के साथ उनका स्मरण किया गया। इस मौके पर सुबह के समय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उनको शत शत नमन किया। इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पंडित श्रीभगवान शर्मा, सुरेश शर्मा, नवनीत गुप्ता, राजेश पराशर, रोहित तायल, दयाल कश्यप, राजकुमार, संजय सक्सेना, प्रमोद त्यागी, संजय मित्तल व संजय अग्रवाल समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मालवीय जयंती पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा सपा छात्र नेता यूसुफ गौर एडवोकेट युवा नेता नवेद रँगरेज ने महामना मालवीय चौक मुजफ्फरनगर पर उनकी प्रतिमा माल्यार्पण कर नमन किया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एफवोकेट सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि प मदन मोहन मालवीय जी ने अपना जीवन देशसेवा व शिक्षा के लिए अर्पण कर समाज व देश को नई दिशा देने का काम किया देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।
ब्राह्मण समाज के लोगों ने पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर राकेश शर्मा व हरेंद्र शर्मा ने मालवीय जी को शिक्षा का सच्चा सेवक बताया। मालवीय चैक पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति पर मालवीय जी की जयंती के उपलक्ष में आज ब्राह्मण समाज के दर्जनों वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व हवन यज्ञ कर जयंती मनाई। वही कार्यक्रम के पश्चात ब्राह्मण समाज के लोगों ने मिठाई बांटी और पंडित मदन मोहन मालवीय के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
मुजफ्फरनगर में जिला बार संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिषद एवं अंबेडकर युवा मंच उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के कलीराम के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका हार्दिक अभिनंदन समारोह किया गया।
इसमें मुख्य रुप से अतिथि के तौर पर जिला अध्यक्ष राधेश पप्पू, सुखबीर सिंह महामंत्री अंबेडकर धर्मशाला के अध्यक्ष साकेत सत्यपाल के अलावा सम्मान समारोह में उपस्थित संजीव प्रधान एडवोकेट, लोकेश कुमार एडवोकेट, श्रीमती ललिता सिंह एडवोकेट, कंवर पाल सिंह एडवोकेट, प्रदीप कुमार एडवोकेट, अमित कुमार एडवोकेट, हरपाल सिंह एडवोकेट व अन्य गणमान्य व्यक्ति आज उपस्थित रहे। स्वागत समारोह में समाज के उत्थान पर विचारों पर प्रकाश डाला गया अध्यक्षता मुख्य रूप से सत्यपाल सिंह ने की और और उपस्थित। सभी सम्मानित व्यक्तियों का अभिवादन किया गया अध्यक्ष कलीराम द्वारा मुख्य रूप से संजीव प्रधान एडवोकेट व लोकेश कुमार एडवोकेट व संदीप कटारिया एडवोकेट का अपने निर्वाचन होने का पूरा श्रेय दिया।
धमाकेदार ख़बरें
