मुजफ्फरनगर। लम्बे समय से विवादित चल रही 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आखिरकार आज सम्पन्न हो गयी। कोर्ट के आदेश के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस भर्ती से मेरिट के आधार पर शेष चल रहे 36590 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र देकर नौकरी का अवसर प्रदान किया। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जनपद में भी शेष पांच अभ्यर्थियों को नौकरी मिल गयी है। आज इन अभ्यर्थियों को विधायक विक्रम सैनी ने नियुक्ति पत्र वितरित किये।


मिली जानकरी के अनुसार 69 हजार शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में वर्चुअल प्रोग्राम के अन्तर्गत शेष शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। इस प्रोग्राम से सभी जनपदों को जोड़ा गया था। कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कांफ्रेंस रूम में भी इस प्रोग्राम का लाइव प्रसारण हुआ। यहां मुख्य अतिथि विधायक खतौली विक्रम सैनी और जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर मौजूद रहे। सीडीओ आलोक यादव और बीएसए मायाराम ने अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के दौरान पहले तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्बोधन सुना गया। इसके पश्चात शिक्षक अभ्यर्थियों को विधायक विक्रम सैनी और जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर ने नियुक्ति पत्र वितरित किये। बीएएस मायाराम ने बताया ने कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जनपद मुजफ्फरनगर में 255 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। पहले चरण में यहां पर मेरिट के आधार पर 250 शिक्षकों का चयन कर उनको नियुक्ति पत्र वितरित कर दिये गये थे। इनमें से पांच शेष रह गये थे। आज उनको बुलाया गया था, लेकिन इनमें से चार अभ्यथियों ने ही कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। एक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने के लिए उपस्थित नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि आज तीन महिला और एक पुरुष अभ्यर्थी को विधायक विक्रम सैनी ने नियुक्ति पत्र दिये हैं।