मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित मुल्तानीमल मोदी पीजी कॉलेज की पार्किंग में खड़े वाहनों की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने बीस छात्रों के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज और पुलिस चौकी पर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ की वार्षिक परीक्षा चल रही हैं। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एमएम कॉलेज में शुक्रवार को प्रथम पाली में बीए व्यक्तिगत के प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा थी। दूर दराज के क्षेत्रों से सैकड़ों छात्र परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षार्थियों ने कॉलेज परिसर में बनी पार्किंग में टोकन लेकर अपने अपने वाहन खड़े कर दिए। छात्र परीक्षा देकर लौटे तो कई वाहनों की डिक्की टूटी मिली। बदमाश वाहनों की डिग्गी के ताले आदि तोड़कर छात्र सागर, विकास ,निशांत,अमित ,दीपांशु ,नितिन ,अश्वनी ,चेतन ,अनुज ऋषभ तथा सुमित सहित बीस छात्रों के मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।

घटना से गुस्साए छात्रों ने पहले कॉलेज और बाद में पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि पार्किंग संचालक ने साजिश कर उनके मोबाइल और सामान चोरी कराया। पीड़ित छात्रों ने थाने में तहरीर दी। वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीके गर्ग ने बताया कि पार्किंग प्राइवेट ठेकेदार हरेन्द्र को दी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैै। ठेकेदार से जवाब मांगा गया है।