बागपत। डौला में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करने वाले मोहम्मद आरिफ के अपर जिला जज बनने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। वह मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के रहने वाले हैं और अपनी अधिकतर पढ़ाई डौला में रहकर की। डौला गांव के रहने वाले एडवोकेट यासीन अली ने बताया कि उनके भांजे मोहम्मद आरिफ ने शुरूआत से यहां रहकर पढ़ाई की। वह दसवीं तक बागपत के एक स्कूल में पढ़े तो बारहवीं तक सोनीपत में पढ़ाई की।

उन्होंने एलएलबी मेरठ की एक यूनिवर्सिटी से की। इसके बाद मोहम्मद आरिफ वर्ष 2013 में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर झारखंड में चयनित हुए थे। वह एचजेएस की तैयारी करते रहे। जिसमें उनको अब कामयाबी मिली है और यूपीएचजेएस 2020 में परीक्षा में अपर जिला जज पद के लिए 12 सितंबर 2022 को चयन हुआ। उन्होंने बताया कि मोहम्मद आरिफ की पत्नी नाहद सुल्ताना जिला कासगंज में अपर मुख्य न्यायिक अधिकारी के पद पर तैनात हैं। मोहम्मद आरिफ के अपर जिला जज बनने से डौला में खुशी का माहौल है। संवाद