मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने पीईटी परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी प्रवेश पत्र व आधार कार्ड बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर के 26 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक आज पीईटी प्रतियोगी परीक्षा थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में परीक्षा को सकुशल व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया था।
इस दौरान डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज में अभ्यार्थी मनोज कुमार के स्थान पर फर्जी प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा देने आये अभियुक्त सतेन्द्र कुमार पुत्र श्री ओमपाल सिह निवासी सद्दोबेर अहम्ताली बिजनौर को मय फर्जी दस्तावेजो के साथ थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त बच्चों को कोचिंग भी देता है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही अभियुक्त द्वारा अन्य किसी अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा दी है अथवा नही इसकी जांच भी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।