मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (पीईटी) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा दूसरे दिन भी हुई। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दूसरे दिन भी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने राजकीय इंटर कॉलेज एवं चौधरी छोटू राम कॉलेज में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पीईटी की परीक्षा चार पालियों में संपन्न होगी। हालांकि दो पालियों की परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गई। नकल विहीन परीक्षा कराने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट सभी केंद्रों पर तैनात है इसके अतिरिक्त सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिये गए है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा- 2023 की दिनांक 28-10-2023 की प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई, जिसमे पंजीकृत 13297 परीक्षार्थियों में से 7532 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5765 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 56.64 प्रतिशत रहा तथा द्वितीय पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी है, जिसमे पंजीकृत 13296 परीक्षार्थियों में से 7951 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5345 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 59.80 प्रतिशत रहा।