
मेरठ। खरखौदा में मंगलवार को दिन निकलते ही किशोर का शव धार्मिक स्थल पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। किशोर दो दिन से लापता चल रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार मजहर अली पुत्र कौशर खां मूल रूप से सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र के खीतकी का रहने वाला है। उसका बेटा रिहान (17) रविवार दोपहर 11:00 बजे से लापता हो गया।
मंगलवार सुबह लोहिया नगर में ही ईदगाह के पास खेल रहे बच्चों को झाड़ियों में मजहर का चेहरा कुचला हुआ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
उधर सूचना पाकर एसपी देहात व सीओ किठौर नियमों के पर पहुंचकर घटना की जानकारी। मजहर अली ने हिस्ट्रीशीटर उस्मान गाजी के खिलाफ बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।
धमाकेदार ख़बरें
