मुजफ्फरनगर जनपद में तितावी क्षेत्र के गांव सैदपुरा खुर्द में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने गैर समुदाय के किशोर को गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल को मेरठ रेफर किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दो समुदाय के बीच का मामला होने के कारण गांव में तनाव है।
गांव सैदपुरा खुर्द में परचून की दुकान पर गांव निवासी वर्षीय अबु अजहर (15) पुत्र मेहरबान व गोली उर्फ प्रशांत (18) पुत्र प्रदीप सिंह सामान खरीद रहे थे। इसी बीच किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों के बीच ग्रामीणों ने बीच-बचाव करा दिया। प्रशांत मौके से अपने घर चला गया। लेकिन चंद मिनट बाद ही वह तमंचा लेकर वापस दुकान पर पहुंचा और अबु अजहर को गोली मार दी। गोली अबु अजहर के सीने में लगी है। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।
वहीं जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ फुगाना शरद चंद जोशी भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जांच की।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।