मुज़फ्फरनगर : मोरना में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने भोपा पुलिस द्वारा युवकों पर की गई कथित बर्बरता के विरोध में मंगलवार को भोपा थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। संगठन ने पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
करीब दो महीने पहले भोपा के एक व्यापारी के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने चार युवकों—मोनू, मनीष, सागर और आशिफ को हिरासत में लिया था। आरोप है कि पूछताछ के नाम पर पुलिस ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई, करंट के झटके और अमानवीय यातनाएं दीं। इस घटना से नाराज भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना देकर विरोध जताया।
धरना प्रदर्शन के दौरान क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई और थाना प्रभारी विजय सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। घंटों तक चले हंगामे के बाद तीन पीड़ितों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर क्षेत्राधिकारी को तहरीर सौंपी।
भाकियू नेताओं ने साफ कहा कि जब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिलेगा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने की अध्यक्षता संजीव सहरावत और संचालन धीरज त्यागी ने किया। इस दौरान मंडल महासचिव विपिन त्यागी, तहसील अध्यक्ष सुधीर पहलवान, ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जावला, पवित अहलावत, नगर अध्यक्ष राजीव सहरावत, युवा अध्यक्ष अनिकेत सहरावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।