मुजफ्फरनगर  । मीरापुर क्षेत्र में नेपाल निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता पुत्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मीरापुर के गांव सिखरेड़ा में गंग नहर पुल के नीचे मृत मिले नेपाल निवासी युवक बहादुर की हत्या का मामला छेड़छाड़ की घटना से जुड़ा निकला। युवक ने एक किशोरी से छेड़छाड़ की थी। घटना से गुस्साए किशोरी के परिजनों ने मारपीट व गला दबाकर उसकी हत्या कर शव फेंका था। पुलिस ने बाप बेटे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानसठ सीओ यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि चार दिन पूर्व क्षेत्र के गांव सिखरेड़ा गंगनहर पुल के नीचे एक युवक (33) का शव मिला था। शव की पहचान उस समय नहीं हो पाई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना आया था।

पुलिस के जांच पड़ताल करने पर शव की पहचान नेपाल के रहने वाले युवक बहादुर के रूप में हुई थी। पता चला कि युवक शिवपुरी निवासी दिमाग सिंह के होटल पर पिछले 20 साल से नौकरी करता था। होटल मालिक ने भी पुलिस को यह सूचना दी।

बताया कि युवक लगभग 20 दिन से बीमार है जिस कारण वह काम पर भी नहीं आ रहा है। वह मीरापुर में किराए पर रहता था। पुलिस ने युवक की हत्या का मामला होटल मालिक की तहरीर पर दर्ज कर लिया।

क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो दिन चार दिन पहले दिन निकलने के समय एक ई रिक्शा में तीन लोग एक बोरे में संदिग्ध हालत में ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बहादुर की हत्या का राज खुल गया।

सीओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बहादुर ने नशे में एक परिवार की 14 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ की थी। इससे गुस्साए परिजनों ने मारपीट व गला दबाकर युवक की हत्या की। पुलिस ने मीरापुर निवासी हरपाल, उसके बेटे अजय, साथी राजेंद्र व ई रिक्शा चालक निक्की को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर दिया है।