मुज़फ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के खताैली में साइबर फ्राॅड का एक नया मामला सामने आया है। यहां एक शख्स से क्रिप्टो करेंसी में पैसा इनवेस्ट कर मुनाफा देने का झांसा देकर 3.39 लाख रुपये की ठगी कर ली।

खतौली में क्रिप्टो व्यापार में पैसा लगाकर उस पैसे पर मुनाफ देने का झांसा देकर ठग ने 3.39 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोहल्ला सैनी नगर निवासी अभिषेक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 14 अगस्त 2024 को एक टेलीग्राम पर संपर्क हुआ, जिसमें एक कंपनी के बारे में बताया गया, जो क्रिप्टो में व्यापार करती है। ठगों ने कम रुपये जमा करने पर मोटा मुनाफा देने का झांसा दिया।

मोटे मुनाफे का झांसा देने के बाद ठग ने बड़ा लेनदेन करने को कहा, जिस पर उसने मना कर दिया। ठग ने कहा कि अगर वह लेनदेन नहीं करेगा तो उसको पिछला मुनाफा तथा लगाए गए पैसे नहीं दिए जाएंगे। ठग ने उसे अपने जाल में फंसाते हुए कई बार में ऑनलाइन के माध्यम से अलग-अलग नंबरों पर 3.39 लाख रुपये जमा करा लिए।

रुपये जमा करने के बाद जब पीड़ित ने अपना मुनाफा मांगा तो उसे कोई भुगतान नहीं किया गया। ठग उससे और अधिक पैसा मांगते रहे। इसके बाद पीड़ित को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

खतौली के ही मोहल्ला सराफान निवासी मोहम्मद उस्मान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मोबाइल पर आनलाइन मोबाइल खरीद रहा था। जिसका उसने आर्डर कर भुगतान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर दिया।

जब उसने अपना आर्डर चेक किया तो उस पर पता खतौली के स्थान पर झारखंड निवासी राहुल कुमार का आया। पीड़ित का मोबाइल फोन हैक कर हैकर ने दो मोबाइल फोन और आर्डर किए। जिनकी कीमत 22107 तथा 17849 थी। हैकर ने उसका मोबाइल हैक कर उससे 40 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।