मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने 31 दिसम्बर को तीन बजे बोर्ड मीटिंग का एजेंडा जारी कर दिया है। इस बोर्ड मीटिंग के लिए तीन प्रस्तावों का एजेंडा है। इसें सीमा विस्तार का प्रस्ताव अहम है। सभासद इसमें यह तय करेगे कि इस बोर्ड में उनके नाम के आगे पूर्व लिखा जायेगा या वर्तमान बोर्ड कार्यकाल पूरा करेगा। सभासद प्रवीण कुमार मित्तल उर्फ पीटर ने सोशल मीडिया पर इस बोर्ड मीटिंग को पूरी तरह से चेयरपर्सन को समर्पित करने की अपील सभी सभासदों से करते हुए कहा कि सभी सभासदों से विनती है कल दिनांक 31 12 2020 को बोर्ड मीटिंग रखी गई है जो हम सभी सभासदों के हित के लिए हैं चेयरमैन साहब पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा पूर्व लग जाए या वर्तमान लगा रे हम सभी सभासदों को सोचना चाहिए कि 2 साल हमारे इज्जत के साथ कटे क्योंकि शहर की जनता ने 5 साल के लिए हम लोगों को चुना है अगर हमारे नसीब में पूर्व ही लिखा जाना होगा उसे भी हम खुश होकर कबूल करेंगे लेकिन जनता के लिए आखरी दम तक संघर्ष करेंगे और 2020 की आखिरी मीटिंग को चेयरमैन साहब को हम सभी सभासदों बोर्ड मीटिंग को समर्पित करनी चाहिए चेयरमैन साहब आपको भी आने वाले साल की पहले शुभकामनाएं और चेयरमैन साहब 14 वे वित व 15 वे वित मैं सभी सभासदों के काम आने चाहिए यह हमारे शहर का दुर्भाग्य है की बनी बनाई सड़क भी 14 वे व 15 वे वित्त में रखी जा रही हैं सभी कार्यों की जांच कराने के बाद ही प्रस्ताव रखे जाएं और किसी भी सभासद से दुर्व्यवहार रखकर के किसे के काम ना काटे जाएं
पंचायत चुनाव को तैयार रहें कार्यकर्ता
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आज बुधवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी ने किया। बैठक में ब्लाॅक संयोजक, वार्ड संयोजक, मण्डल अध्यक्ष, सभी मोर्चाे के जिलाध्यक्ष एवं समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तैयार रहे। भारतीय जनता पार्टी सभी 43 वार्डो पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। सभी कार्यकर्ताओ को मेहनत कर उन्हे जीताना है।
आगामी रणनीति के तहत सभी ब्लाॅक संयोजको को 3 जनवरी तक सभी वार्डो में प्रवास करेंगे और अधिक से अधिक वोट बनवाने का कार्य के साथ साथ वार्ड में निवास कर रहे विचार परिवार, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व/वर्तमान कार्यकर्ता, पक्ष एवं विपक्ष के कार्यकर्ताओ की सूची भी तैयार करेंगे। 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक व प्रदेश मंत्री संजय राय, क्षेत्रीय मंत्री हरीश ठाकुर का कार्यक्रम जिले में सम्भावित है एवं 7 जनवरी से 17 जनवरी के बीच प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल एवं अन्य राज्य सरकार के 6 मंत्री की सम्भावित बैठक होगी और सभी कार्यकर्ता तैयार रहें, उन्होने बताया आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में सहयोगी के रूप में वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, अचिंत मित्तल को भी लगाया गया है। सभी कार्यकर्ता तनमन से चुनाव की तैयारी में लगे ताकि मुजफ्फरनगर जनपद पूर्व की भांति पश्चिम में अपना स्थान कायम रखे।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी चुनाव नहीं लडेगा अगर कोई पदाधिकारी चुनाव लडना चाहता है तो जिले को अवगत करा दे और उन्होने बताया नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष पद पर राजेश पाराशर को पार्टी द्वारा मण्डल अध्यक्ष घोषित किया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू हो चुका है जिसके निमित संघ परिवार द्वारा 3 जनवरी को सभी खण्डो पर बैठक का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने खण्डो में इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक के अन्त में पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के पुत्र विनीत त्यागी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधीर प्रजापति के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी के द्वारा श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में त्रिस्तरीय चुनाव जिला प्रभारी यशपाल पंवार, क्षे़त्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डाॅ0 पुरूषोत्तम गौतम, नमामि गंगे संयोजक वीरपाल निर्वाल, रामकुमार सहरावत, महेशो चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सधीर सैनी, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, सुरेश तितौरिया, ठा0 मच्छेन्द्र, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, विनीत कात्यायान, बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, नितिन मलिक, राजीव गुर्जर, अमित चैधरी, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, डाॅ0 देशबन्धु तोमर, वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, अचिंत मित्तल, सभी मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।