मुजफ्फरनगर। जनपद में कचहरी प्रांगण स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा कोविड-19 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा कंट्रोल रूम में काम कर रही कोविड की टीम से पूरे दिन की अपडेट ली गई और कहा कि कोई इश्यू तो नहीं है। किसी को रेफर किया गया हो किसको शिफ्ट गया हो आदि वही होम आइसोलेट मरीजों से भी जिलाधिकारी ने बात कर उनका हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम टीम को दिशा निर्देश दिए वही जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ में एडीएम प्रसासन अमित कुमार व किए मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर डीएम से मिले वैश्य समाज के लोग
मुजफ्फरनगर। वैश्य समाज ने की मेरठ रोड स्थित सतियान जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात कर उक्त भूमि को पूरी तरह से कब्जा मुक्त कराकर वैश्य समाज को सौंपे जाने की मांग की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुजड़ू गांव में वैश्य समाज की वर्षों पुरानी साडे 16 बीघे जमीन को अतिक्रमणकारियो द्वारा खाली कराने को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को विगत दिवस एक पत्र स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिखा था। इसमें कार्रवाई शुरू हो गई थी। विगत दिवस सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में जमीन को कब्जा मुक्त दिखाया गया था। इसे लेकर वैश्य समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उनके कार्यालय पर मिले और उनसे कहा कि यह जमीन अभी कब्जा मुक्त नहीं हुई है। हम लोगों ने मौके पर जाकर इस जमीन का निरीक्षण किया था।

वैश्य समाज ने बताया कि जो जमीन कब्जा मुक्त दिखाई जा रही है वह सुजड़ू गांव का रास्ता था, जिसको प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है ना कि वैश्य समाज की सती सतियान की जमीन। उन्होंने डीएम से निवेदन किया कि यह जमीन जल्दी-जल्दी कब्जा मुक्त करा कर दी जाए, जिससे हम लोग समाज हित और देश हित में जनता को समर्पित कर सके। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात करने में वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, महामंत्री सतीश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, पूर्व अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल, व्यापारी नेता सुनील तायल, नरेश चंद्र बंसल, राकेश कंसल, योगेश भगत जी आदि वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात की। मुलाकात में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इस प्रकरण की जांच सौंपी और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा और इससे वैश्य समाज को सुपुर्द कर दिया जाएगा।