चरथावल। रोहाना मार्ग पर सड़क हादसे में सैदपुरा के चौकीदार की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। एएसपी राजेश गुनावत ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया।
बुधवार शाम गांव के चौकीदार बुद्धू (72) रेहड़े पर जा रहा था। गांव से निकलने पर पेट्रोल पंप के पास एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में चौकीदार की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। देर रात पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा कायम कर लिया। बृहस्पतिवार शाम को मृतक के परिजनों ने महिलाओं के साथ मुख्य मार्ग पर पहुंचकर हंगामा किया। नाराज लोगों ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार करने मांग की। जिला मुख्यालय से शव आने के पहले ही सड़क पर जाम लगाने के इरादे से भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने हंगामा किया।
ग्राम प्रधान मो. कामिल एवं पूर्व प्रधान सुहैल आदि भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि मुकदमा कायम हो गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रधान एवं पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।