मुजफ्फरनगर।  यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले को 6 जोन और 16 सेक्टर में बांट दिया गया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए डीएम उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए हैं। साफतौर पर कहा गया कि परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े।

बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए जिले में लगभग 57477 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 29571 और इंटरमीडिएट के 27906 विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों में हाईस्कूल स्तर पर 15615 बालक, जबकि 13956 बालिकाएं शामिल होंगी। इंटरमीडिएट में यह आंकड़ा बालकों का 14735 और बालिकाओं का 13171 है। परीक्षा को दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 11:45 तक व दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक कराई जाएगी।

शहर में जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम विकास कश्यप, सदर में एसडीएम निकिता, बुढ़ाना में एसडीएम राजकुमार को बनाया है। जानसठ में एसडीएम सुबोध कुमार, खतौली में एसडीएम मौनालीसा जौहरी को बनाया गया है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए उपायुक्त उद्योग जैस्मीन, कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह, बीएसए संदीप कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश, सहायक उपायुक्त निबंधक सहकारिता अजेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी मत्स्य नाथ, सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत योगेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला युवा क्ल्याण अधिकारी विशाल कुमार, अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा, सहायक चीनी आयुक्त मनीष कुमार शुक्ल, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सजल कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम संजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।