मुजफ्फरनगर। शादी समारोह से लौटते समय स्कूटी सवार एक युवक व उसके साथी को हमला कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस चौकी में घुसकर जान बचाई। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आदर्श कॉलोनी निवासी सत्यम चौधरी ने नई मंडी में मुकदमा दर्ज कराया कि शांति नगर निवासी उसकी बुआ का बेटा गौरव चौधरी बुधवार देर रात अपनी दोस्त की बहन की शादी से अपने साथी शुभम शर्मा के साथ स्कूटी से लौट रहा था।
विश्वकर्मा चौक के पास कार में सवार होकर आए अमन तायल, लवी त्यागी, जितेंद्र तोमर व अन्य ने स्कूटी में टक्कर मार दोनों को रोक लिया। गाली-गलौज करते हुए दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ने गांधी नगर पुलिस चौकी में घुसकर जान बचाई।
गौरव का फोन भी तोड़ दिया गया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दोनों घायलोंं को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार दिलाया जा रहा है। मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।