मोरना। नगर पंचायत भोकरहेड़ी की बोर्ड बैठक में स्वच्छता, सुंदरीकरण प्रकाश व्यवस्था, जलभराव, सड़क निर्माण, नाला निर्माण, तालाब की सफाई सहित नगर पंचायत की आमदनी बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। विभिन्न मदों में 20 करोड़ से अधिक राशि के बजट का प्रस्ताव पारित किया गया।
नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को चेयरपर्सन सरला देवी की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन के संचालन में निकाय बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गई। नगर पंचायत की भूमि पर स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर व विद्युत पोल पर टैक्स लगाने पर विचार किया। सभासदों ने नगर के मुख्य मार्गों व बस स्टैंड पर सुंदरीकरण और नगर में हाईमास्क लाइट सहित पूरे कस्बे में प्रत्येक खंभे पर लाइट की व्यवस्था, खराब पड़ी लाइटों को तुरंत ठीक कराने, रमजान में सफाई की विशेष व्यवस्था की मांग रखी।
जल निकासी की उचित व्यवस्था कर जलभराव की समस्या से मुक्ति, टूटे हुए मार्गों का शीघ्र निर्माण कराने, कस्बे में दो स्थानों पर मृतक अर्थी स्थल का निर्माण कराने, नगर पंचायत कार्यालय में मीटिंग हॉल की व्यवस्था करने के प्रस्ताव रखे।
सभासद डॉ. मुकेश, मुस्तकीम वराहुल गर्ग ने मोहल्ला बाजार में बंद पडी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक कराने व बाजार में सफाई की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष सरला देवी ने नगर पंचायत में विकास कर आदर्श नगर बनाने के संकल्प को दोहराया।