मेरठ :बड़ी जीएसटी चोरी के मामले में फैक्टरी के निदेशक और पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को जेल भेज दिया गया है। डीजीजीआई टीम ने मुजफ्फरनगर की कंपनी राना स्टील पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।

मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद कादिर राना की फैक्टरी (राना स्टील) में 26.41 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। फैक्टरी के निदेशक और पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शाह मोहम्मद को जेल भेज दिया है।

डीजीजीआई की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने बताया कि टीम ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर स्थित राणा स्टील पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि जनवरी 2022 से जुलाई 2024 के बीच कंपनी ने अपने डीलर और रिटेलरों को फर्जी बिलों (इनवॉइस) की मदद से गुपचुप तरीके से माल बेचा। जांच के दौरान दस्तावेज और मोबाइल आदि से भी विभिन्न जानकारी जुटाई गईं।

लोहे पर 18 प्रतिशत सीजीएसटी लगता है। मौके से शाह मोहम्मद राना को गिरफ्तार किया गया। टीम में विकास कुमार, अखिल, पंकज त्यागी, संजय आदि रहे। कार्रवाई के दौरान निदेशक के पक्ष में 250 से अधिक लोगाें की भीड़ ने हंगामा किया। इस संबंध में मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं जीएसटी छापेमारी के दौरान टीम पर हुए हमला प्रकरण में पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों के चिंहिकरण की कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान की प्रयास भी किए।

डीजीजीआई की तरफ विशेष अभियोजन अधिकारी लक्ष्य कुमार सिंह और वंदना सिंह ने कोर्ट में डीजीजीआई का पक्ष रखा और फर्जी बिल पेश किए। कचहरी परिसर में आरोपी की पक्ष की तरफ से काफी लोग मौजूद रहे। डीजीजीआई टीम को फिलहाल जनवरी 2022 से जुलाई 2024 के बीच के फर्जी बिल मिलें हैं। अब टीम इससे पहले के वर्षों के बिलों की भी जानकारी जुटा रही है। आशंका है कि टैक्स चोरी और अधिक धनराशि की हो सकती है।

राना स्टील में जांच के लिए पहुंची जीएसटी और मेरठ जोन की डीजीजीआई टीम के साथ धक्का-मुक्की, बदसलूकी, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना को फिलहाल राहत नहीं मिली। बचाव पक्ष की ओर से दाखिल जमानत प्रार्थनापत्र पर अदालत ने पुलिस से केस डायरी और आख्या तलब की है। सुनवाई के लिए नौ दिसंबर नियत की गई।

गुरुवार को वहलना चौक स्थित फैक्टरी में जीएसटी टीम का घेराव कर हमला किया गया था। जांच टीम की गाड़ी पर पथराव कर पकडे़ गए शाह मोहम्मद को छुड़ाने का प्रयास किया गया था। डीजीजीआई के इंटेलीजेंस ऑफिसर कौशल कुमार ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद कादिर राना की बेटी सादिया एवं सारिया को नामजद किया था। तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जाकिर राना के बेटे सद्दाम राना को भी गिरफ्तार किया था।

राना स्टील में जांच के लिए पहुंची जीएसटी और मेरठ जोन की डीजीजीआई टीम के साथ धक्का-मुक्की, बदसलूकी, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना को फिलहाल राहत नहीं मिली। बचाव पक्ष की ओर से दाखिल जमानत प्रार्थनापत्र पर अदालत ने पुलिस से केस डायरी और आख्या तलब की है।

सुनवाई के लिए नौ दिसंबर नियत की गई। बृहस्पतिवार को वहलना चौक स्थित फैक्टरी में जीएसटी टीम का घेराव कर हमला किया गया था। जांच टीम की गाड़ी पर पथराव कर पकडे़ गए शाह मोहम्मद को छुड़ाने का प्रयास किया गया था।

डीजीजीआई के इंटेलीजेंस ऑफिसर कौशल कुमार ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद कादिर राना की बेटी सादिया एवं सारिया को नामजद किया था। तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जाकिर राना के बेटे सद्दाम राना को भी गिरफ्तार किया था।