मुज़फ्फरनगर। चरथावल में फर्जी पैथोलॉजी लैब के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी कार्रवाई से लैब संचालकों में हड़कंप मच गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चरथावल कस्बे में छापेमारी की। दोपहर के समय सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पैथोलॉजी लैब की जांच की।

स्वास्थ्य विभाग की इस अचानक कार्रवाई से अवैध लैब संचालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई लैब संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर फरार होने की कोशिश की।

सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि फर्जी पैथोलॉजी लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस संचालित लैब्स पर कानूनी कार्रवाई होगी और दोषियों पर प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि किसी भी पैथोलॉजी टेस्ट के लिए केवल लाइसेंस प्राप्त लैब्स पर ही जाएं और फर्जी लैब की जानकारी मिलने पर प्रशासन को सूचित करें।