
मुजफ्फरनगर। में सिविल व जिला बार संघ के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर कचहरी में जुलूस निकाला। पुलिस के विरोध में नारेबाजी की।
हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में मुजफ्फरनगर के वकीलों में भी उबाल, डीएम कार्यालय घेरा, उठाई ये मांग #Hapur #MuzaffarnagarViralVideo #muzaffarnagar pic.twitter.com/bDw0Ay665a
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 30, 2023
हापुड़ में पुलिस कार्रवाई को लेकर मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में सिविल और जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिला बारासंघ अध्यक्ष अनिल जिंदल ने कहा कि पुलिस की बर्बरता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। जिस तरह से हापुड़ में पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं पर लाठियां चलाईं वह स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संघ पीड़ित लोगों को न्याय दिलाता है और कानून की बेहतर जानकारी रखता है।
इसके बावजूद पुलिस ने जो आमानवीय व्यवहार अधिवक्ताओं के साथ किया है वह निंदनीय है। डीएम कार्यालय पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने संगठन की एकता के लिए नारेबाजी की। पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से मांग उठाई कि लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। अधिवक्ताओं ने सीडीओ संदीप भभगिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग उठाई की अधिवक्ताओं पर लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
धमाकेदार ख़बरें
