मुजफ्फरनगर। जिले में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच देर रात प्रशासन ने एक शराब के ठेके पर छापा मारा और ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलने पर ठेके को सील कर दिया।
सोमवार को किसी व्यक्ति ने देर रात जिलाधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा को शिकायत की कि शहर में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ नई मंडी रूपाली राव चौधरी को एक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए।
सिटी मजिस्ट्रेट और उनकी टीम ने जब भोपा रोड पर मॉल के सामने मौके पर जाकर जांच की तो वहां ओवर रेटिंग पर शराब बेची जाने की शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद ठेके को सील कर दिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि जिलाधिकारी को ओवर रेटिंग की शिकायत मिली थी, जिसके बाद मौके पर आकर जांच की तो वह शिकायत सही पाई गई, इसके बाद ठेके को सील कर दिया गया है और आबकारी विभाग के अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शराब के ठेके पर यह ओवर रेटिंग नहीं चलने दी जाएगी।