बागपत. ससुराल आ रहे व्यक्ति की टांडा-रमाला मार्ग पर किरठल बिजलीघर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने घायल का अस्पताल में उपचार कराया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला शमशाद (57) पुत्र करमू बुधवार दोपहर अपनी पत्नी निस्सो के साथ बाइक पर सवार होकर किरठल गांव में अपनी ससुराल आ रहा था। जैसे ही वह टांडा-रमाला मार्ग पर किरठल बिजलीघर के पास पहुंचा तो उसकी बाइक के सामने एक पशु आ गया।
पशु बचाने के प्रयास में शमशाद की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। सूचना पर पहुंची रमाला पुलिस दोनों को बड़ौत सीएचसी ले गई। जहां शमशाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।