जानसठ।  गांव घटायन मार्ग पर गांव सोंहजनी के पास पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को पकड़ा है। पुलिस की गोली पैर में लगने से एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने ठेके से चोरी की शराब की पेटी, तमंचे बरामद किए हैं।

सीओ यतेंद्र सिंह नागर ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस खतौली से घटायन मार्ग पर गांव सोंहजनी के पास चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि बाइक पर आए दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की इरादे से गांव सोंहजनी के जंगल में बैठे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घेर लिया तो वे बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से एक आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी राहुल निवासी गांव फरीजपुर मान पमड़ावली, थाना बिजनौर व उसका साथी शिवा निवासी गांव रामपुर बकली, जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं।

सीओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी थाना क्षेत्र के गांव घटायन में 24 फरवरी की रात को शराब के ठेके में हुई चोरी की घटना में वांछित चल रहे थे। शुक्रवार रात को भी ये किसी घटना को अंजाम देने आए थे। राहुल के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उनके पास से चोरी में प्रयुक्त एक बाइक, दो तमंचे, कारतूस सहित चोरी की गई सात शराब की पेटियां, कैंटीन का सिलेंडर बरामद किया है।