
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल की तीसरी बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा जारी कर दिया है। 42 प्रस्ताव वाले इस एजेंडे में विकास कार्यों और जलकल विभाग में छोड़े गए टेंडरों की स्वीकृति का अनुमोदन, पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाने के विभिन्न कार्यों के साथ ही कर्मचारियों के हितों को लेकर कदम उठाने की तैयारी है। चेयरपर्सन की वित्तीय शक्ति बढ़ाए जाने का प्रस्ताव लाने की तैयारी है। पालिकाध्यक्ष को 50 हजार रुपये अपनी स्वीकृति पर खर्च करने का अधिकार है। प्रस्ताव के अनुसार सभी 55 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में डेढ़ लाख रुपये के खर्च पर छोटे मोटे कार्य कराने के लिए चेयरपर्सन को वित्तीय अधिकार मिल सकते हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले चार सितंबर को पालिका सभागार में बोर्ड बैठक होगी। ईओ हेमराज सिंह ने एजेंडा जारी कर दिया है। शहर के 17 पार्कों, डिवाइडर और सड़कों पर लगे पेड़-पौधों के रखरखाव तथा देखभाल के लिए 10 माली आउटसोर्स पर रखने, पालिका के श्मशान घाट में 500 क्विंटल लकड़ी और केयर टेकर का प्रबंध करने, जिला अस्पताल के बाहर कूड़ा डलाव घर के बंद पड़े कॉम्पेक्टर का संचालन कराने के लिए 3.75 लाख प्रतिमाह खर्च करने का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल हैं।
वार्ड-26 में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाने के लिए 20.52 लाख रुपये से नया नलकूप, वार्ड 34 और 54 में 280 मीटर नई पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन बिछाने, रोड स्वीपर मशीन के संचालन पर तीन लाख प्रतिमाह खर्च करने, सीमा विस्तार के बाद पालिका में शामिल क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के सुधार के लिए भी अनेक कार्य के लिए प्रस्ताव शामिल हैं।
शहरी क्षेत्र में गैस कनेक्शन के लिए आईजीएल द्वारा की गई रोड कटिंग से हुए गड्ढों को भरने के लिए पूरे शहर में पालिका अभियान छेड़ने जा रही है। इसके लिए एक करोड़ 39 लाख 76 हजार रुपये का बजट तय किया गया है। उधर, शहरी क्षेत्र में शामिल हुए कूकड़ा में चल रही गोशाला की देखरेख के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर से हाथ खड़े कर दिए जाने के बाद यहां पर देखभाल और रखरखाव के लिए पालिका की ओर से चार कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।
धमाकेदार ख़बरें
