
मुजफ्फरनगर। नगर की रामपुरी कालोनी निवासी एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। युवक के भाई ने नगर के ही कुछ लोगों द्वारा बनाए जा रहे दबाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना बताते हुए शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
नगर के रामपुरी निवासी गौरव ने तहरीर देकर कहा कि उनका मकान उनकी माता के नाम है। जिसे बेचने का सौदा उनके पिता ने रामपुरी निवासी श्याम लाल के साथ कर पचास हजार रुपये पेशगी ली थी, लेकिन तय समयावधि में बैनामा नहीं कराया। इसके बाद श्याम लाल व उनके बेटे ने रुपये वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि पैसे वापस न करने पर धमकी दी गई। चार दिन पहले गौरव के बड़े भाई राहुल के साथ शाहबुद्दीनपुर रोड पर मारपीट कर बाइक, चेन व पांच हजार रुपये लूट लिए गए।
उस समय राहुल को जान से मारने की धमकी देकर हमलावर फरार हो गए। परेशान होकर राहुल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय राहुल की मौत हो गई। गौरव ने तहरीर में राहुल की मौत के लिए श्यामलाल, उसके बेटे व अन्य लोगों को दोषी ठहराया है। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गौरव घटना के बारे में कोई साक्ष्य नहीं दे पाया। शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। मामले की जांच की जा रही है।
धमाकेदार ख़बरें
