मुज़फ्फरनगर : बुढ़ाना में खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर राशन कार्ड लाभार्थियाें की ई केवाईसी न करने की लापरवाही के कारण फुगाना गांव के राशन विक्रेता बृजपाल की उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया। आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि ई-केवाईसी के दायित्व के निर्वहन में लापरवाही व अनियमितता बरतने वाले बुढ़ाना क्षेत्र के 40 उचित दर विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया है।
आपूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देशों के अनुसार सभी राशन कार्ड लाभार्थियों के ई केवाईसी कराकर राशन कार्ड डाटाबेस त्रुटिरहित किए जाने हेतु प्रचलित ई केवाईसी की मानक परिचालन प्रक्रिया कराई जा रही है। जनपद में क्रियाशील 843 उचित दर विक्रेताओं में से अभी भी 450 उचित दर विक्रेता ऐसे हैं, जिनकी ई-केवाईसी 50 प्रतिशत से भी कम है। न्यूनतम ई-केवाईसी करने वाले बुढ़ाना तहसील के 40 राशन विक्रेताओं के विरुद्ध 1 अक्टूबर को नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निर्देश दिया गया है कि राशन कार्डों की सभी यूनिट की ई-केवाईसी शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर विभागीय शासनादेशों के क्रम में दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। तीन दिवस के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।