मुज़फ्फरनगर : जैसे ही छोटे भाई ने बड़े पर पिस्टल से गोली चलाई तो उसने बचने की कोशिश की, लेकिन गोली उसके पैर में जा लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के मोहल्ला खालापार की कुंज गली अबपुरा में छोटे भाई ने बड़े भाई को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया। पैर में गोली लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। छोटे भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है।
घायल कदीरुदीन ने बताया कि वह मकान में ऊपरी हिस्से और छोटा भाई सगीरुदीन निचले हिस्से में रहता है। बुधवार सुबह वह अपने घर पर था, तभी उसका छोटा भाई अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद पिस्टल लेकर आया और उस पर फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर लोग दौड़े और सगीरुदीन को पकड़ा। सूचना पर पहुंची ने सगीरुदीन को गिरफ्तार कर पिस्टल भी बरामद कर ली। कदीरुदीन की ओर से छोटे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वहीं पुलिस का कहना था कि पत्नी को गायब करने का क्या मामला है, उसकी भी जांच की जाएगी।