मुजफ्फरनगर :  पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पूर्व सांसद संजीव बालियान को उत्तर प्रदेश के सुरक्षा विभाग के आदेश के बाद वाई कैटेगिरी की दे दी गई है। इस सुरक्षा में मुजफ्फरनगर पुलिस की तरफ से एक से चार सशस्त्र गार्द, आवास की सुरक्षा और 3 पीएसओ ।

आपको बता दें कि संजीव बालियान की सुरक्षा मंसूरपुर डिस्टलरी और खानूपुर गांव के बीच मंदिर की भूमि को लेकर चल रहे विवाद में हस्तक्षेप के बाद हटा दी गई थी। इस विवाद ने उस समय तूल पकड़ा था, जब संजीव बालियान गांव वालों के पक्ष में मंसूरपुर थाने पहुंचे थे और समर्थकों के साथ मिलकर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। दावा किया गया था कि थाने से लौटने के ठीक बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी।

सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद संजीव बालियान से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराते हुए सुरक्षा हटाए जाने को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। इस पत्र के सामने आने के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया था।

सुरक्षा बहाल होने के बाद ये मामला फिर चर्चा में है। वाई कैटेगिरी सुरक्षा का आदेश न केवल संजीव बालियान की व्यक्तिगत सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि इसे सरकार की ओर से उनकी राजनीतिक और सामाजिक भूमिका की गंभीरता के तौर पर भी देखा जा रहा है। ये निर्णय बालियान समर्थकों के लिए राहत की खबर है, वहीं ये मामले की गंभीरता को भी दर्शाता है।