
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर पाई गई खामियों के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर का रेलवे स्टेशन का नया बना है और कई सालों से मेरा भी यह ड्रीम प्रोजेक्ट था। उन्होंने कहा की मेरे लोकसभा क्षेत्र में जितने भी रेलवे स्टेशन पड़ते हैं उन सभी का जीर्णोद्धार कराया है। ज्यादातर रेलवे स्टेशन 1920 के समय के बने हुए थे। दौराला सकोती मुज़फ्फरनगर खतौली मंसूपुर और बामनहेड़ी सहित सभी रेलवे स्टेशनों का जीर्णोद्धार कराया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर कुछ कमियां है और कुछ आवश्यकताएं हैं जिनको आने वाले समय में पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस फर्श पर हम खड़े हैं वो इतना अच्छा नहीं है। साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं है और डिस्प्ले की व्यवस्था भी नहीं है।
मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि 1 साल पहले नगर पालिका की बोर्ड बैठक में रेलवे स्टेशन के बाहर बनी दुकानों को हटाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। यहां सात-आठ दुकानें हैं जो काफी जर्जर हालत में है। जो कभी भी गिर सकती है और एक बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह रहने के लिए असुरक्षित है और यह नगर पालिका की सम्पति है जिसको इन जमीन की लीज हुई थी वह लीज भी बहुत पहले समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जो नगर पालिका की जमीन पड़ी है जिस पर दुकानों का निर्माण कर इन दुकानदारों को अलॉट कर दी जाएगी। नगर पालिका में नए चेयरमैन गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप जीत कर आई है और वह इस पर काम करेंगे। जो जर्जर हालत का ढांचा है। उसको हटाने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि इससे फायदा होगा कि रेलवे स्टेशन कि सुंदरता निखर कर बाहर आएगी और होने वाले हादसे को भी रोका जा सकता है।
मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जो कमियां देखी गई है उनसे अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और कमिया जल्द ही दूर की जाएगी। मुजफ्फरनगर के सरवट रेलवे क्रॉसिंग और श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज वाले रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर प्रस्तावित है और जल्द ही दोनों फ्लाईओवर का काम शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली से देहरादून के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा। इस संबंध में रेल मंत्री से मुलाकात कर मांग की गई कि मुजफ्फरनगर में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉप मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर भी मिले उन्होंने कहा कि यदि वंदेभारत का स्टॉक मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर मिलता है तो उससे बहुत सुविधाएं मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वंदे भारत ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि भविष्य में वंदेभारत मुजफ्फरनगर में दौड़ती हुई दिखाई देगी ऐसी मुझे उम्मीद है।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान से मुलाकात कर रिक्शा चालकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर रिक्शा चालकों को प्रवेश नहीं दिया जाता है जिसकी वजह से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
धमाकेदार ख़बरें
