
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने दिल्ली से आए रेलवे के अधिकारियों के साथ नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कहा कि वंदेभारत ट्रेन का स्टॉपेज मुजफ्फरनगर में भी रहेगा। अधूरे कार्य को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए गए।
राजस्थान के किशनगढ़ की तर्ज पर बन रहा रेलवे स्टेशन लगभग तैयार हो गया है। सभी कार्यों को जल्द पूर्ण कराने को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। करीब 11 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य हुआ है। निरीक्षण के दौरान बालियान ने कहा कि दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का मुजफ्फरनगर में स्टॉपेज तय नहीं था, लेकिन केंद्रीय मंत्री से मिलने के बाद मुजफ्फरनगर में स्टॉपेज स्वीकृत हुआ है। इस ट्रेन के 29 मई से चलने की संंभावना है।
इस दौरान रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन अनुराग, सीनियर डिविजनल इंजीनियर द्वितीय अविनाश, गौरव स्वरूप, भाजपा नेता राजीव गर्ग, जगदीश पांचाल, प्रदीप कौशिक, कमलकांत, घनश्याम भगत, दीपक गुप्ता, राजेश चौहान, निशांत कुमार आदि रहे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने रेलवे स्टेशन के बाहर बनी जर्जर दुकानों को हटाकर दुकानदारों को अन्य स्थान पर जगह देने की बात कही। नवनिर्वाचित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप से कहा कि पालिका में दुकानदारों को बराबर में ही दुकान देने का प्रस्ताव हो चुका है। पालिका इस प्रस्ताव को पूरा करने का काम करे। जर्जर इमारत से कभी भी हादसा हो सकता है।
बालियान ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि स्टेशन के जो भी छोटे-मोटे कार्य शेष है, उन्हें अति शीघ्र पूरा किया जाएं। दैनिक यात्री संघ ने कोहरे के कारण बंद ट्रेनों को फिर से संचालित करने की मांग की।
धमाकेदार ख़बरें
