मुजफ्फरनगर। गांव नसीरपुर में चलाए जा रहे अनैतिक धंधे को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। अनैतिक धंधा बंद न कराने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन की वीडियो वायरल हो रही है।
आरोप है कि गांव नसीरपुर में एक व्यक्ति ने अपने घर पर अनैतिक धंधा शुरू किया हुआ है। उसके घर बाहरी लोगों व युवतियों का आना जाना लगा रहता है। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। ऐसा आरोप लगाते हुए मंगलवार सुबह नसीरपुर गांव के प्रधान पति सुमित कुमार व अन्य दर्जनों महिला-पुरुषों ने ग्राम पंचायत परिसर में एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
आरोप है कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आरोपी व्यक्ति खुद को भाजपा का नेता बताकर गांव वालों को विरोध करने पर धमकाता है। प्रधान पति व अन्य ग्रामीणों ने यह अनैतिक कार्य बंद न कराए जाने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
उधर, सीओ नई मंडी रुपाली राय का कहना है कि इस बारे में पुलिस को सूचना मिली है। प्रधान पति से बातचीत हुई है, उन्हें मामले की जानकारी करने के लिए बुलाया गया है। जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।