मुजफ्फरनगर। योगी सरकार के मंत्री कपिल देव पर उद्यमी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप मुजफ्फरनगर। उद्यमी सत्यप्रकाश रेशू ने कहा कि कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। टेंडर प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। अगर वह नहीं माने तो हम शहर से पलायन कर जाएंगे।
समाज ने मामले का निपटारा कराने का भरोसा दिया है। परिक्रमा मार्ग स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में रेशू ने कहा कि सिंचाई विभाग के टेंडर को बिना वजह रद्द करा दिया गया। उनके स्टाफ के लोग आकर ही असलियत बताते हैं। बेवजह दबाव बनाने की कोशिश है, लेकिन हम इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। हमने हर कदम पर कपिल देव अग्रवाल का सहयोग किया है, लेकिन वह नहीं माने। अब हमें बड़ी लकीर खींचने के लिए तैयार है।