बागपत। पलड़ा गांव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। जिसमें पांच लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मायके पक्ष ने थाने में हंगामा किया। उधर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मुजफ्फरनगर जनपद के भसाना गांव निवासी वसीम पुत्र खलेदीन ने बताया कि उसकी बहन रुकैया की शादी नौ साल पहले पलड़ा गांव निवासी मुबारिक के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसकी बहन से पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार की सुबह उसकी बहन रुकैया की फांसी लगाकर हत्या कर दी।
उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर मायके पक्ष के लोगों ने थाने में हंगामा किया और जल्द कार्रवाई की मांग की। इस मामले में थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।