जानसठ (मुजफ्फरनगर)। जटवाड़ा गंगनहर में नहाते वक्त डूबने से नोएडा के किशोर की मौत हो गई। किशोर अपने दोस्तों के साथ नोएडा से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहा था।

नोएडा के चार मूर्ति गोल्डन सिटी निवासी आलोक गुप्ता (17) पुत्र सोराज गुप्ता अपने मित्र नोएडा निवासी अरुण, मनीष, नितिन व सुमित के साथ हरिद्वार जाने के लिए बृहस्पतिवार सुबह घर से निकला था। सुमित ककरौली क्षेत्र के गांव जटवाड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है और वह तालड़ा में किराए के कमरे में रहता है। सभी दोस्त बृहस्पतिवार शाम तालड़ा पहुंच गए थे और रात में यहीं पर ठहरे।

शुक्रवार सुबह सभी गंगनहर पर घूमने के लिए पहुंचे और नहाने लगे। नहाते हुए आलोक गुप्ता पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन अधिक पानी होने से सफल नहीं सके। जानसठ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आलोक गुप्ता को गंगनहर से बाहर निकलवा कर सीएचसी में ले आए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई थी।