मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय के कक्ष संख्या एक में नामांकन होंगे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

जिले को 25 जोन और 169 सेक्टर में बांटा गया है। नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्याशी 27 मार्च तक नामांकन कर सकेंगे। मंगलवार को नामांकन स्थल और आसपास के मार्ग पर बैरिकेडिंग कराई गई है। कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में लगभग जिले के 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले की पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा के मतदाता बिजनौर लोकसभा के लिए मतदान करते हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।

नामांकन प्रक्रिया में कब क्या होगा
निर्वाचन की अधिसूचना 20 मार्च
नामांकन का अंतिम दिन 27 मार्च
नामांकन की जांच 28 मार्च
नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च
मतदान 19 अप्रैल
मतगणना चार जून

लोकसभा में बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, चरथावल, खतौली और सरधना विधानसभा सीट शामिल हैं। सरधना मेरठ जिले की सीट है। जिले की पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा का हिस्सा है।

मुजफ्फरनगर जिले के मतदान केंद्र
विधानसभा मतदान केंद्र मतदेय स्थल
बुढ़ाना 172 354
चरथावल 142 315
पुरकाजी 140 319
मुजफ्फरनगर 91 336
खतौली 172 320
मीरापुर 151 328