
मुजफ्फरनगर। जिले में मतदाताओं की संख्या 20 लाख ू21 हजार 695 हो गई है। जिले में दो मतदान केंद्र तथा 12 मतदेय स्थल बढाए गए है। लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची पांच जनवरी को जारी होगी। जानें मुजफ्फरनगर जनपद की किस विधानसभा सीट पर हैं कितने मतदाता।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले की मीरापुर और खतौली विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र बढ़ाया गया है। जनपद की चरथावल विधानसभा में तीन मतदेय स्थल बढ़े हैं। पुरकाजी विधानसभा में छह मतदेय स्थल बढ़े हैं।
मुजफ्फरनगर में एक, खतौली में दो मतदेय स्थल बढ़े हैं। मतदान केंद्र की संख्या अब जिले में 870 और मतदेय स्थलों की संख्या 1971 हो गई है। जनपद में वोटरों की संख्या अब 20 लाख 21 हजार 695 हो गई है। इस सूची पर अब आपत्तियां मांगी गई है।
बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अब 378819, चरथावल विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अब 331342, पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अब 321643,
मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अब 357715, खतौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अब 316847 तथा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अब 315329 हो गई है।
धमाकेदार ख़बरें
