
मुजफ्फरनगर । जिले में बिगड़ने पर्यावरण के कारण जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने नई मंडी थाना क्षेत्र जानसठ रोड स्थित के के डुप्लेक्स सहित कई फैक्ट्रियों को वायु प्रदूषण फैलाने के चलते सील कर दिया।
जिले में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से के के डुप्लेक्स सहित कई अन्य फैक्ट्रियां लगातार वायु प्रदूषण फैला रही थी, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय पर की गई थी। बीती रात जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदूषण विभाग को वायु प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियों को सील करने के आदेश जारी किए। जिसके बाद प्रदूषण विभाग ने अपनी आगे की कार्रवाई की। इसमें के के डुप्लेक्स को सील कर दिया गया है।
धमाकेदार ख़बरें
