मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला ओर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा खतौली में बुआडा रोड निवासी 35 वर्षिय युवक रोबिन उर्फ गुड्डू पुत्र धर्मवीर कस्बे की एक हार्डवेयर की दुकान पर कार्य करता था। 5 नबम्बर को गुड्डू दुकान से वापस घर लौटते समय रास्ते से संगदिग्द परिस्थितियों में लापता हो गया था। गुड्डू के घर नही पहुचने पर उसके परिजनों ने उसे काफी तलाश किया था। मगर गुड्डू का कोई सुराग परिजनों को नही मिला था। लापता होने के बाद गुड्डू का मोबाइल भी बंद हो गया था। उधर परिजनों ने युवक के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस से युवक को बरामद करने की मांग की थी। वही शनिवार देर शाम नगर के बुआडा रेलवे फाटक के समीप राहगीरों ने कपड़े में बंधा एक शव देखा तो राहगीरों में सनसनी फैल गयी थी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने शव को कपड़े से बाहर निकालकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया था। मगर शव का चेहरा श्रतिग्रस्त होने से पहचान नही हो सकी थी। युवक की गर्दन पर किसी धार धार हथियार से वार कर गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी थी। घण्टो बाद पुलिस ने शव की पहचान लापता युवक गुड्डू पुत्र धर्मवीर के रूप में करने के बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाया तो परिजनों भी शव की पहचान लापता रोबिन उर्फ गुड्डू के रूप में की थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। उधर परिजनों ने मोहल्ले के ही दम्पत्ति बंटी ठाकुर और उसकी पत्नी ज्योति ठाकुर के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी थीं। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी दम्पति को दाबिसे देकर हिरासत में ले लिया जिनसे पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने गुड्डू की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक गुड्डू का बंटी से दोस्ताना था। इसलिये गुड्डू का बंटी के घर आना जाना लगा रहता था। इस दौरान गुड्डू के बंटी की पत्नी से अवैध संबंध बन गये। जिसका पता चलने पर बंटी ने गुड्डू को बहुत समझाया मगर गुड्डू नही माना और उसने बंटी के घर आना जाना बंद नही किया गुड्डू के नही मानने पर बंटी ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार बंटी में गुड्डू को अपने घर बुलाया और दोनो ने शराब का सेवन करने के बाद गुड्डू के नशे में होने पर बंटी और उसकी पत्नी ने गुड्डू का रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। दंपत्ति ने शव की पहचान नही हो सके इसके लिये मृतक के चेहरे और गर्दन पर धार धार से वार कर उसके चेहरे को श्रतिग्रस्त कर दिया था। हत्यारोपी दम्पत्ति ने घटना के बाद गुड्डू के शव को रस्सी से बांध कर शव को एक कपड़े में बांधकर सबूत मिटाने के लिये बुआडा रोड पर जंगल मे फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी दम्पत्ति से आलाकत्ल एक दांव, तीन रस्सी के टुकड़े, और मृतक की बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने दम्पत्ति से कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया था।

बुढ़ाना पुलिस ने पशु चोर को भेजा जेल

बुढाना। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से एक शातिर पशु चोर व एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पशु चोर के पास से चोरी किए गए पशु, अवैध हथियार व एक कैंटर बरामदकिया है। वहीं दूसरी और गांजा तस्कर के पास से एक किलो से अधिक नशे की सामग्री बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला के हाजी भूरा के यहां से दो दिन पूर्व दो भैंस चोरी हो गई थी। ग्रामीणों ने पीछा कर एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने घटना में सम्मिलित अन्य पशु चोरों की जानकारी प्राप्त कर आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है। दूसरी ओर शनिवार को रात्रि में करीब ग्यारह बजे वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सम्बंधित धाराओ में गांजा तस्कर का भी चालान कर जेल भेज दिया है। सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। कस्बे के मोहल्ला ईदगाह रोड निवासी सुमित वर्मा पुत्र रविंद्र वर्मा को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। दूसरी और पशु चोरी में पकड़ा गया आरोपी फुरकान पुत्र हनीफ निवासी गांव पछपेड़ा थाना भावनपुर जनपद मेरठ का रहने वाला है। उसके अन्य साथी सलीम, इसरार व रईस मौके से फरार हो गए थे। पूछताछ के बाद आरोपित फुरकान ने जनपद शामली के गांव मखमूलपुर, बहावड़ी, बुटराड़ी व झाल, मेरठ के गांव जमालपुर व गांव मैथला, बागपत के गांव निरपुडा आदि जगहों से दर्जनों पशु चोरी की घटनाओं को कबूल किया। फुरकान अपने साथियों के साथ पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के पास से चोरी की दो भैंस, चोरी में प्रयोग लाई जाने वाली मैजिक गाड़ी और एक तमंचा भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी फुरकान का चालान कर जेल भेज दिया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

प्रेमी युगल को गोली मारने वाला गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के गांव पीपलहेडा में प्रेमी युगल को गोली मारने वाले प्रेमिका के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली कोतवाली के गांव पिपलहेड़ा में एक प्रेमी युगल को खेत पर बुलाकर उनको गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी थी। वही मामले की सूचना पर गांव में पहुचीं कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल प्रेमी युगल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहा से चिकत्सकों ने दोनो की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ असप्तालं के लिये रेफर कर दिया था। वही पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गयी थी। देर शाम युवती अंजली के पिता सुनील ने अपने भतीजे राहुल पुत्र सुभाष के खिलाफ कोतवाली पहुचकर तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रेमी युगल को गोली मारने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार अंजली और संगम में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध अंजली का चचेरा भाई राहुल करता था। कई बार राहुल ने संगम को समझाने का प्रयास किया और उसकी बहन से मिलने को मना किया मगर संगम और अंजली पर परिजनों की बातों का कोई असर नही हुआ और दोनो छुप छुप कर मिलना जारी रखा। दोनो के नही मानने पर आक्रोशित अंजली के भाई ने दोनो की हत्या करने के इरादे से उन्हें शनिवार को गांव में ही खेत पर बुलाया जहा राहुल ने प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने के बाद उनकी हत्या करने की मंशा से गोली मारकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी युवक से घटना के सम्बंध में कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया था। उधर मेरठ अस्पताल में भर्ती प्रेमी युगल अंजली और संगम की हालत रविवार को स्थिर बताई गई है। वही घटना के बाद प्रेमी युगल के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत-संजीव बालियान

ख़तौली। ग्रामीण व नगर क्षेत्र में अपार खेल प्रतिभाएं छुपी हुई है। आवश्यकता है इनका उत्साहवर्धन करके इन्हें आगे लाने की। उक्त विचार केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में नगर के सीताशरण इंटर कॉलिज के मैदान पर आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। प्रतियोगिता में युवाओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। और जमकर दौड़ लगाई।
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा की बच्चों को मानसिक और शारिरीक रूप से स्वस्थ रखने के अलावा प्रतिभा प्रदर्शित करने का खेल सबसे सशक्त माध्यम हैं। खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर युवा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने खेलकूद में रुचि बढ़ाकर अपने समाज, अभिभावकों के साथ ही राष्ट्र को गौरान्वित करने का आह्वान युवाओं से किया। ख़तौली विधायक विक्रम सैनी ने दौड़ लगा रहे बच्चों का उत्साहवर्धन बढाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सी प्रतिभायें छुपी हुई है। जिन्हें खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के युवा ओलंपिक में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाकर भारत का नाम विश्व मे रोशन कर रहे है। सौलह सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ी पारुल गोस्वामी निवासी काकड़ा, कनखजूरा निवासी खतौली, मोहित भदौरिया मेरठ, गुडडू सरसावा, करता सिंह हरियाणा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को आयोजक मण्डल द्वारा मैडल, शील्ड, ट्रैक सूट व नगद धन राशि देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक अनुज सहरावत अध्यक्ष जाट महासभा ने अतिथियों का स्वागत कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक विक्रम सैनी, भाजपा नेता सागर सोम, भारत सागवान बॉडी बिल्डर, विकास बालियान, अशवनी उपाध्याय, सुधीश पुण्डीर, सन्त कुमार प्रधानाचार्य सीता शरण दर्पण गुप्ता, गौरी शंकर आदि मौजूद रहे।